टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  यूजीसी और एआईसीटीई ने छात्रों को चेतावनी दी है. डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन मोड के कोर्स के मामले में छात्र किसी झांसे में न आएं. अभिभावकों को हिदायत दी है कि किसी लोकलुभावन कोर्स के प्रचार पर न जाएं. किसी पाठ्यक्रम में अपने बच्चों का दाखिला कराने से पहले यूजीसी और एआईसीटीई की वेबसाइट पर जाकर संस्थान और कोर्स की मान्यता के बारे में पुख्ता जानकारी लें.

केंद्र सरकार ने भी किया था अलर्ट

गौरतलब है कि कुछ एजुटेक कंपनियां यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों के सहयोग से डिस्टेंस व ऑनलाइन एजुकेशन के तहत डिग्री-डिप्लोमा ऑफर कर रहे हैं. पिछले दिनों इसी बाबत केंद्र सरकार ने भी छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परामर्श जारी की थी. कहा था कि एजुटेक कंपनियों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सामग्री और कोचिंग के बाबत छात्र और अभिभावक सर्तक रहें.

कॉलेज व यूनिवर्सटी को किया आगाह

यूजीसी और एआईसीटीई ने विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों को अगाह किया है कि एजुटेक कंपनियों के साथ मिलकर कोई कोर्स चलाने में अपनी हड़बड़ाहट न दिखाएं. कहा कि किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ समझौता कर कोर्स चलाने की अनुमति नहीं है.