टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : CBSE टर्म 2 परीक्षा में दसवीं में मुख्य विषय में 40 अंकों के प्रश्न पत्र आएंगे. इस परीक्षा की तैयारी सीबीएई की ओर से शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं के टर्म 2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होनी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टर्म 2 में हिंदी व अंग्रेजी सहित विभिन्न प्रमुख प्रश्न पत्र 40 अंकों के होंगे. छात्रों को इन्हें दो घंटे में हल करना होगा. वहीं होमसाइंस, पेंटिंग आदि सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र क्रमश : 35 और 15 नंबर के होंगे. बता दें कि सीबीएसई ने सैंपल प्रश्न पत्र जारी किए हैं. इसके मुताबिक अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र दो से पांच खंडों में विभाजित होंगे. हर खंड में वेरी शॉर्ट आंसर, शॉर्ट आंसर, सब्जेक्टिव आंसर आदि लिखने होंगे.
Recent Comments