टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 5जी इंटरनेट सर्विस के लागू होने की वजह से दुनिया भर की कई एयरलाइन्स सर्विस प्रभावित होने वाली हैं. इसकी झलक अमेरिका से दिखनी शुरू हो गई है. अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर बुधवार से 5G इंटरनेट सर्विस शुरू हो रही है. इससे कई एयरलाइन्स प्रभावित हो रहे हैं. भारतीय एयरलाइन्स एयर इंडिया की कई फ्लाइट इसके कारण रद्द कर दी गई हैं तो कई फ्लाइट का समय बदला गया है. इसकी जानकारी एयर इंडिया ने खुद दी है. बुधवार को एअर इंडिया की चार फ्लाइट पर इसका प्रभाव पड़ा है. एयर इंडिया के अलावा 5G को लेकर कई अन्य एयरलाइंस ने भी चिंता जताई है. Emirates ने भी अपने फ्लाइट को सस्पेन्ड किया है. इसके अलावा All Nippon Airways, Japan airlines आदि ने भी अमेरिका के लिए अपने फ्लाइट को सस्पेन्ड कर दिया है.
भयंकर विमानन संकट की आशंका
बता दें कि अमेरिका में बुधवार से नई C band 5जी सर्विस शुरू हुई है. इस सर्विस के शुरू होने से कई एयरक्राफ्ट बेकार हो जाएंगे. अमेरिकी विमानन विभाग जिसे अमेरिकी विमानन नियामक संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) कहा जाता है, उसने पहले ही सभी एयरलाइन्स को आगाह किया गया था कि 5G इंटरफेस की वजह से एयरक्राफ्ट के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम पर बुरा असर पड़ सकता है. इसकी वजह से विमान शायद लैन्डिंग मोड में ना आए. इससे ये भी आशंका जताई जा रही है कि फ्लाइट रनवे पर रुके ही ना. अमेरिका के एयरलाइन्स ग्रुप ने एफएए को एक पत्र लिखकर भयंकर विमानन संकट की चेतावनी दी है. इस ग्रुप में अमेरिका के कई एयरलाइन्स शामिल हैं. इस ग्रुप का कहना है कि एयरपोर्ट के रनवे से 2 मील की दूरी के बाद 5G को अमेरिका में कहीं भी लागू किया जा सकता है.
Recent Comments