टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूपी में चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लग चुके हैं. प्रत्याशी इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी बीच मुजफ्फरनगर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लोगों को जहर खाने का सलाह दे रहे हैं.

दरअसल, इस वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. ऐसे में जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी वो जहर खा ले. उन्होंने इसके आगे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव या कोई और मुख्यमंत्री होता तो ये वैक्सीन नहीं लग पाती, राज्य में दंगे हो जाते. देश भर में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. फिर भी देश में कहीं ना दंगा हुआ और ना ही कुछ और हुआ.  

बता दें कि यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होने वाला है. मुजफ्फरनगर में भी इसी दिन वोटिंग होगी. इसी के लिए वोट मांगने सभी प्रत्याशी जनता के बीच लगातार घूम रहे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी ने योगी और केंद्र सरकार के बखान में ये सारी बातें कही.