पटना (PATNA) - बिहार से लगातार इन दिनों रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग करने का नया मामला सामने आया है. ये मामला पटना के राजीव नगर का है.  एक ज्वेलरी दूकान में बाइक सवार दो अपराधी आते हैं, मालिक से रंगदारी की मांग करते हैं और कुछ समय बाद मालिक पर गोली चलकर मौके से भाग निकलते हैं.

ये पूरी वारदात दुकान में लगे cctv camera में कैद हो गई. इसमें ये भी नज़र आ रहा है कि दोनों अपराधियों के दो और सहयोगी थे जो दुकान से कुछ ही दूरी पर बाइक लिए खड़े थे. इन्होंने ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए दोनों अपराधी को मौके से फरार होने में मदद की. फ़िलहाल दुकानदार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.  पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा.