टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की सबसे बड़ी कम्पनियों में शुमार रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए दिसंबर तिमाही में सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाया है. कोरोना महामारी के बावजूद भी कंपनी का कुल राजस्‍व 52.2 फीसदी बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा पहुंच गया है. इसमें कंपनी को 20,539 करोड़ का शुद्ध मुनाफा भी हुआ है. इसकी तुलना अगर पिछले साल की समान तिमाही से की जाए तो यह 37.9 फीसदी ज्यादा है. इस पर मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी ने इस बार अपना अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही परिणाम पेश किया है. सभी बिजनेसेज़ ने मजबूत योगदान दिया है. हमारे दोनों उपभोक्ता व्यवसायों, खुदरा और डिजिटल सेवाओं ने अब तक का सबसे अधिक राजस्व और EBITDA दर्ज किया है. इस तिमाही के दौरान, हमने भविष्य के विकास के लिए अपने व्यवसायों में रणनीतिक निवेश और साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया.

सबसे ज्यादा मुनाफा तेल और रसायन उद्योग से 

रिलायंस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मुनाफा तेल और रसायन क्षेत्र से आया है. इसी क्षेत्र से कंपनी को 10,167 करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसके अलावा जियो के जरिए भी कंपनी को दिसंबर तिमाही में 3,795 करोड़ का मुनाफा हुआ है. वहीं रिटेल क्षेत्र में 2,872 करोड़ का लाभ हुआ है. इन सब के अलावा रिलायंस को मीडिया, एंटरटेनमेंट और बाकी उद्योगों में भी 1,446 करोड़ का मुनाफा हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से बताया गया कि उसके खुदरा क्षेत्र में इस तिमाही के दौरान 57,714 करोड़ की कमाई हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 23.8 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने इस दौरान 837 नए स्टोर खोले हैं.

जियो में 1.02 करोड़ नए ग्राहक जुड़े

रिलायंस की कमाई की बात हो और जियो की बात ना हो, ऐसा तो नहीं हो सकता. दिसंबर तिमाही के दौरान जियो ने भी दमदार प्रदर्शन किया. इस तिमाही में जियो की कमाई 13.8 फीसदी बढ़कर 24,176 करोड़ रुपए पहुंच गई है. इस कमाई में 3,795 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है. इस तिमाही के दौरान जियो में 1.02 करोड़ नए ग्राहक जुड़े हैं. इन ग्राहकों के साथ ही जियो में दिसंबर तक कुल 42.10 करोड़ ग्राहक हो गए हैं.