टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - मुंबई में 22 जनवरी की सुबह बड़ा हादसा हो गया. मुंबई के तारदेव इलाके में कमला बिल्डिंग की 20 वीं मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले 18 वीं मंजिल पर लगी, जो फैलकर 17 से 25 मंजिल तक पहुंच गई. आग इतनी ज्यादा फैल गई कि इमारत से सिर्फ धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा था. अभी तक 15 लोगों की आग की चपेट में आने की खबर सामने या रही है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. बाद में महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी घटनास्थल पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक आग में झुलसे 7 लोगों की मौत हो गई है. बांकी लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. आग पर काबू प लिया गया है. बिल्डिंग में धुआं काफी भर गया है, जिसके लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.