टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री अधिकारियों से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने अधिकारी को पीट कर उनके हाथ तोड़ दिए. हम बात कर रहे हैं केन्द्रीय मंत्री विश्वेशर टुडु की. एक सरकारी अधिकारी ने मंत्री पर आरोप लगाया है कि समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जी ने उन पर हमला कर दिया और उनके हाथ भी तोड़ दिए. इसके बाद अधिकारी के हाथ में बैंडेज करा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरा मामला ओडिशा के बारीपदा का है. मंत्री विश्वेशर टुडु यहीं के रहने वाले हैं.
रिव्यू मीटिंग के दौरान भड़के मंत्री
यह मामला तब हुआ जब मंत्री ने अपने ऑफिस में एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में जिला योजना एवं निगरानी इकाई के उप निदेशक अश्विनी कुमार मलिक और असिस्टेंट डायरेक्टर देबाशीष महापात्रा भी शामिल हुए थे. इसी दौरान रिव्यू मीटिंग के दौरान मंत्री किसी बात पर उग्र हो गए. पीड़ितों का कहना है कि मंत्री ने दरवाजा बंद कर दिया और दोनों ही अफसरों पर कुर्सी से हमला कर दिया. इस हमले में देबाशीष महापात्रा का हाथ टूट गया जबकि अश्विनी मलिक को चोट आई है. बाद में दोनों अधिकारियों की शिकायत पर बारीपदा टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि विश्वेश्वर टुडु केंद्र में आदिवासी मामलों के और जलशक्ति राज्य मंत्री हैं. वे ओडिशा के मयूरभंज से बीजेपी के सांसद हैं. पिछले साल ही उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी.
Recent Comments