टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज केपटाउन में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज को 3-0 से जीतने पर होगी. वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतना चाहेगी ताकि क्लीन स्वीप से बच सके. इस सीरीज में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर क्षेत्र में पिछड़ी हुई नजर आई है. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग, भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बहुत ही अच्छे फॉर्म में हैं. रासी वैन डेर डूसन और कप्तान टेंबा बाउमा अच्छी पारी खेल रहे हैं वहीं सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान भी अच्छे लय में दिख रहे हैं. गेंदबाजी में भी अफ्रीकी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है.

इसके उलट भारतीय टीम हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है. बल्लेबाजी में पहले मैच में विराट कोहली ने कुछ हद तक टीम को संभाला लेकिन दूसरे मैच में वे ज़ीरो पर आउट हो गए. वहीं दूसरे मैच में ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका. शार्दूल ठाकुर ने हालांकि अंत में दोनों ही मैचों में अच्छी और जिम्मेदारी वाली पारी खेली है. गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाज बुरी तरह फेल साबित हुए. अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट करने में भारतीय खिलाड़ी बेबस नजर आए हैं. तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.