टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश भर में आज आजादी की लड़ाई के सबसे बड़े नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई हस्तियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी. ममता बनर्जी ने मांग की है कि 23 जनवरी को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि नेताजी की जेनती पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि देता है. आजाद भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए उन्होंने आजाद हिन्द फौज के गतहन जैसा साहसिक कदम उठाया. उनके आदर्श और बलिदान हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करते रहेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है.
ममता बनर्जी ने की 23 जनवरी को राष्ट्रीय हॉलिडे घोषित करने की मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि देश और विदेश में देश के सबसे बड़े प्रतीक नेताजी का भारतीय और बंगाली में सबसे बेजोड़ इतिहास है. वे देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं. बंगाल की सरकार नेताजी की 125वीं जयंती को देश नायक दिवस के तौर पर पूरे राज्य में प्रोटोकॉल के तहत मना रही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला किया है. नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
Recent Comments