टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईसीसी ने 2021 के बेस्ट खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को सालाना पुरस्कारों से नवाजा जाता है. इस साल इस अवॉर्ड में पाकिस्तानी खिलाड़ी छाए रहें. भारत की ओर से इस बार स्मृति मंधाना ने देश की लाज बचाई. स्मृति मंधाना को वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया है.

स्मृति मंधाना इससे पहले 2018 में भी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित हो चुकी हैं. मंधाना ने 2021 में 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे और इन मैचों में 38.86 की औसत से उन्होंने 855 रन बनाया था. मंधाना के अलावा और कोई भी भारतीय खिलाड़ी ICC अवॉर्डस में शामिल नहीं हो पाया है.

बाबर आजम बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर  

आईसीसी के इस बार के बेस्ट खिलाड़ियों में पाकिस्तान के खिलाड़ी छाए रहे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी वनडे क्रिकेटर् ऑफ द ईयर से नवाजा गया तो वहीं तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. इसके अलावा टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी खिताब पाकिस्तान के हिस्से में ही गया है. यह खिताब मोहम्मद रिजवान पहले ही बन चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इंग्लंड के कप्तान जो रूट को 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.