टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति(New Excise Policy ) के तहत मध निषेध दिवस (dry day) की संख्या घटा दी है. पहले सालभर में 21 दिन ड्राई डे होते थे. अब दिल्ली में सिर्फ तीन दिन ही ड्राई डे रहेगा. धार्मिक त्योहारों, महान नेताओं के जन्म दिवस और जयंती को पर शराब की बिक्री और शराब के सेवन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध होता था, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने साल 2022 में ड्राई डे की संख्या को घटाकर तीन दिन कर दिया है.
अब ड्राई डे किस दिन होगा?
दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक वर्ष 2022 में रिपब्लिक डे 26 जनवरी, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त , गांधी जयंती 2 अक्टूबर के तीन दिनों को ही ड्राई डे के रूप में माना जाएगा, इन दिनों शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा.
हालांकि आदेश में आबकारी विभाग की ओर से ये भी कहा गया है कि इन तीन दिनों के अलावा दिल्ली सरकार साल में कभी भी किसी दिन समय समय पर ड्राई डे घोषित कर सकती है. आदेश में कहा गया है कि एक्साइज नियम साल 2010 (52 ) के प्रावधान को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि आबकारी विभाग की ओर से जारी किए गए लाइसेंसधारी और सभी वेंडर साल 2022 के इस ड्राई डे नियम का पालन करेंगे.
Recent Comments