टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपनी हरकतों की वजह से ई कॉमर्स कंपनी अमेजन एक बार फिर विवादों में फंस गई है. अमेजन पर तिरंगा का अपमान करने और ध्वज संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. गणतंत्र दिवस स्पेशल सेल में कंपनी ने बेचे जा रहे जूतों पर भी तिरंगा लगा दिया है. मंगलवार को इस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज की है. इस मामले में मंत्री ने पुलिस को कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल अमेजन पर इन दिनों रिपब्लिक डे सेल चल रही है. सेल का विज्ञापन भी जोर शोर से हो रहा. इसमें कई जगह तिरंगे का उपयोग किया गया है. आलम यह कि जूतों पर भी तिरंगा लगा दिया गया. इसी पर विवाद हुआ है. हालांकि आपत्ति दर्ज होते ही अमेजन की ओर से जूतों पर से तिरंगा हटा दिया गया है.
मीडिया को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने मामले में अपनी खासी नाराजगी जाहिर की है. कहा कि जूतों पर तिरंगा का इस्तेमाल आपत्तिजनक है. तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है. राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक तिरंगे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि अमेजन का पहले भी विवादों से गहरा नाता रहा है. इससे पहले भी उस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. बहरहाल इस मामले में सोशल मीडिया पर आम लोग भी ई कॉमर्स कंपनी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Recent Comments