टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब अपना झंडा भी सीमा पर तैनात वीर सैनिकों की तरह बुलंद होगा. हर मौसम में शान से लहराएगा. आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों ने झंडे के कपड़े पर खासी मेहनत की है. निरंतर शोध के जरिए कपड़े की गुणवत्ता सुधारने में कामयाबी हासिल की है. इससे झंडे पर मौसम की मार नहीं पड़ेगी.
क्या है मामला
अपना देश विविधता में एकता का देश है. यहां के लोगों के रहन-सहन, वेशभूषा और बोली-भाषा में विभिन्नता तो दिखती ही है, देश के अलग अलग प्रांतों की जलवायु और भौगोलिक परिस्थिति में भी भिन्नता भी है. इसलिए आईआईटी के टेक्सटाइल डिपार्टमेंट ने कई केमिकल प्रोसेस से गुजरते हुए अलग अलग तरह के कपड़े तैयार किए हैं. ये कपड़े एक महीने की कठिन मशक्कत से तैयार हुए हैं. ये कपड़े विभिन्न मौसमी दशाओं को सहने में सक्षम होंगे. इन कपड़ों से तैयार दो झंडे लद्दाख और दिल्ली में लगाए गए हैं. वहीं देश के अन्य दस शहरों में भी फरवरी महीने में इन खास कपड़ों से तैयार झंडे लगाए जाएंगे. इन झंडो पर मौसम का कैसा प्रभाप पड़ता है, इसका अध्ययन चार महीने बाद किया जाएगा. जो कपड़ा अनुकूल पाया जाएगा, उस पर रिसर्च कर उसे और उन्नत किया जाएगा.
Recent Comments