टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन बक्सर जिले के मुरार थाने के अमसारी गांव में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई. वहीं दो लोग बीमार हैं. गांव वालों का आरोप है कि इन सबकी मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है. बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ ही डीएम अमन समीर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. मामले की जांच हो रही है.
गांव में हुई थी पार्टी
बता दें कि बीती रात गांव में एक जगह पार्टी हुई थी, जहां पर कई गांववालों ने शराब पी थी. इसके बाद जैसे ही शराब पीकर लोग निकले लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. सबसे पहले आनंद सिंह की तबीयत खराब हुई. इससे उनकी मौत हो गई. आनंद सिंह के अलावा मीकू सिंह, शिवमोहन यादव, भुंगु सिंह, सीखू मुसहर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अभी गांव में ही कैंप कर रहे हैं. मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराबबंदी के बाद भी शराब कैसे मिल रही हैं, प्रशासन क्या कर रहा है.?
Recent Comments