टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक महिला का अपहरण कर उसके साथ बदसलूकी की गई. महिला के बाल काट कर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई. इसके बाद जूते की माला पहनाकर उसे गलियों में घुमाया गया. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक महिला के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी थी. इसी वजह से उसका साथ ये दुर्व्यवहार किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है.दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति ने ट्वीट किया, कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया. मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं. सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी पुलिस की आलोचना की
इस मामले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निंदा की है. उन्होंने स्वाति मालीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है , 'ये बेहद शर्मनाक है. अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Recent Comments