टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच छात्र संगठन आइसा और नौजवान संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के साथ दो और छात्र संगठनों ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और गिरफ्तारी की निंदा की है. इसके साथ ही इन चारों छात्र संगठनों ने आंदोलन के समर्थन में 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है.

इस संबंध में चारों छात्र संगठन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिस तरह किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को झुकना पड़ा. उसी तरह छात्रों के आंदोलन के आगे भी केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा. संगठन ने कहा कि कल केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन होगा, रोड जाम होगा और यह सब शांति पूर्वक होगा. छात्रसंघ ने रेल मंत्रालय से मांग किया है कि छात्रों की जो भी मांग है, उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रों की समस्या का समाधान करें, नहीं तो छात्रों के हित में आंदोलन लगातार जारी रहेगा.