पटना(PATNA): बिहार में एनटीपीसी और आरआरबी छात्राओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर जिला अधिकारी और एसएसपी ने कोचिंग संस्थान के संचालको के साथ बैठक की. कोचिंग संस्थान के शिक्षकों पर छात्रों को उग्र करने का आरोप लगा हैं. जिसमें कई शिक्षकों पर FIR भी दर्ज हुई है.   

जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी छात्रों को भड़काएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जिन कोचिंग संचालको पर FIR दर्ज हुए हैं, सभी इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और फुटेज के आधार पर किया गया है. लेकिन ऐसे लोगो को पहले नोटिस दिया जायेगा और फिर उनका जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि जो लोग भी विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर अगर कोई भड़काऊ पोस्ट करेगा उसपर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन पर भी केस दर्ज किया गया है. अनुसंधान के बाद ही गिरफ़्तारी होगी.     

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम के खिलाफ लगातार छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें कई जगह पर हिंसा भी हुई थी.