रांची(RANCHI)- लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि आज छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आगजनी कर रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे.पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से छात्र लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं.उनकी मांगे जायज है जिस तरह से छात्र के साथ धांधली हुई है ऐसा नहीं होना चाहिए जब उनसे पूछा गया कि शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है, तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि कार्रवाई तो सेंट्रल गवर्नमेंट और नीतीश कुमार पर होना चाहिए जो कि अंदर अंदर शराब में लिप्त है और घोटाला में भी.
1.26 करोड़ छात्रों ने NTPC की परीक्षा के लिए किया था आवेदन
बता दें कि देशभर के 1.26 करोड़ छात्रों ने NTPC की परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इसके बाद जब परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए तो उसमें धांधली का मामला सामने आया जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा. उत्तर-प्रदेश और बिहार में अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने NTPC और लेवल वन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके अलावा रेलवे मंत्रालय द्वारा एक हाई लेवल कमिटी भी बनाई गई है,जो इस परीक्षा में पास और फेल हुए अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनेगी और इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी.इसके बाद रेल मंत्रालय आगे किसी प्रकार का निर्णय लेगी.छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार में हुआ है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments