टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्र सरकार ने डॉ वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई. केंद्र सरकार का यह फैसला बजट पेश होने से ठीक पहले लिया गया है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि डॉ वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है और उन्होंने अपना कार्यभार संभाल भी लिया है.
दिसंबर में ही खत्म हो चुका है केवी सुब्रमण्यन का कार्यकाल
बता दें कि केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट 2022 पेश करने वाली है. इस आम बजट से ठीक पहले 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. इन सब कार्यों से ठीक पहले सरकार ने नए आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति की है. इससे पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन थे जिनका कार्यकाल दिसंबर में ही खत्म हो चुका है. इसके बाद से अब तक नए आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति नहीं हो पाई थी.
डॉ वी अंनत नागेश्वर 2019 में प्रधानमंत्री के इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल का एक अहम हिस्सा थे और इसके अलावा वे क्रेडिट सुइस एजी और जूलियस बेयर ग्रुप के एग्जिक्यूटिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजेमेंट (IIM), अहमदाबाद से की है.
Recent Comments