टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिकी न्यूज पेपर न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपने खुलासे में दावा किया है कि मोदी सरकार ने जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इजराइली स्पाइवेयर पेगासस को खरीदा था. पेगासस को 2017 में एक डिफेंस डील में मिसाइल सिस्टम के साथ खरीदा गया था. ये डील 2 बिलियन डॉलर की थी. इस खुलासे से मोदी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है.

पेगासस के जरिए जासूसी करना देश द्रोह

इस मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के दुश्मनों की तरह काम क्यों किया? क्या इसका उपयोग भारतीय नागरिकों के खिलाफ किया गया?, उन्होंने कहा कि पेगासस के जरिए जासूसी करना देश द्रोह है. कोई भी व्यक्ति या सरकार कानून के ऊपर नहीं है. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि न्याय मिले. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस की खरीद प्रमाण है कि भाजपा सरकार ने राहुल गांधी समेत भारत के नागरिकों पर जासूसी करने के लिए मिलिट्री ग्रेड स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है. सरकार को इसका जवाब देना होगा.

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को किया गुमराह

इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को न्यूयॉर्क टाइम्स के इस खुलासे का खंडन करना चाहिए. और लोगों को बताना चाहिए कि सरकार ने इजरायली कंपनी के स्पाइवेयर पेगासस को टैक्सपेयर्स के पैसों से नहीं खरीदा था और अगर ऐसा है तो हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया है.