पटना (PATNA) – बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान ज़ोरों पर हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को शराब सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करने का जिम्मा शिक्षकों को दिया है. इसको लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि अब बिहार में सभी लोग अपना काम छोड़कर शराबियों का पता लगाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई भी काम नहीं बचा है. वह सिर्फ अपने हवा महल में रहकर आए दिन कुछ ना कुछ फरमान जारी करते रहते हैं. ऐसे में चिराग पासवान ने सरकार से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि जल्दी ही मध्यावधि चुनाव कराया जाए.
सीएम नीतीश पर चिराग ने कसा तंज, कहा - सभी अपना काम छोड़कर शराबियों का पता लगाने में जुटे

Recent Comments