पटना(PATNA): सीट बंटवारे से नाराज वीआइपी (VIP) चीफ सन ऑफ मल्‍लाह मुकेश साहनी ने बीजेपी को हिटलर बताते हुए बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मुकेश साहनी ने कहा कि हम जल्‍द ही नामों की घोषणा भी कर देंगे. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने उन्‍हें विश्‍वास में नहीं लिया और सीट बंटवारे की घोषणा कर दी. मुकेश साहनी ने बीजेपी के सीट बंटवारे की घोषणा को हिटलर जैसा बर्ताव कहा है.

हिटलर जैसा है बीजेपी का व्‍यवहार: साहनी

एनडीए से मांझी और साहनी के अलग होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने मांझी और साहनी को बाहर कर दिया है. बीजेपी ने ये केवल कहने के लिए कहा है कि हम अपनी दोनों पार्टियों को भरोसे में लेंगे. लेकिन, नाराज मुकेश साहनी ने कहा कि गठबंधन में कोई काम करने से पहले भरोसे में लिया जाता है. ये काम कर के बोलते हैं भरोसे में लेंगे. मुकेश साहनी ने आगे कहा कि हम हिटलर की कहानी सुनते थे कि उसने जो बोल दिया वही फैसला हो गया. अभी भी कुछ लोगों को लगता है जो हमने बोल दिया, वही लोग मान लेंगे. अब उन्‍होंने बीजेपी और जेडीयू को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्‍हें जो करना था वो कर ही चुके हैं. दो पार्टियों के साथ ही चुनाव लड़ने का फैसला ले ही लिया है तो ठीक है ये फैसला उनका है.

साहनी मांझी बिहार में इग्‍नोर करने वाली चीज नहीं

मुकेश साहनी ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए बीजेपी और जेडीयू पर जम कर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि गठबंधन या पार्टी कमजोर होती है तब लोग गठबंधन करते हैं. अब बीजेपी और जेडीयू इतनी सक्षम है तो मुझे नहीं लगता कि उन्‍हें किसी की जरूरत है. उन्‍होंने आगे कहा कि साहनी और मांझी को उन्‍होंने आउट कर दिया है. तो हम उनसे ये कहना चाहेंगे साहनी और मांझी बिहार में इग्‍नोर करने वाली चीज नहीं हैं. बिहार में हमारी अपनी एक ताकत है.

बिहार में मांझी और सहनी के दम पर चल रही है सरकार भूलें नहीं

बिहार में अभी भी जो सरकार चल रही है वो साहनी और मांझी के दम पर ही चल रही है. भले कोई न माने लेकिन सच्‍चाई यही है. मुकेश साहनी ने कहा कि हम कल भी बीजेपी के साथ राजा हरीशचंद्र बन कर रह रहे थे और आगे भी बनकर रहना चाहते हैं. कल तो हमारे पास कई तरह के ऑफर आते थे कि डिप्‍टी सीएम बन जाइए, सब को मंत्री बना दीजिए. कल हमारे पास सब तरह का ऑफर था. लेकिन हम मांझी साहनी हरीशचंद्र बने रहे. मुकेश साहनी ने आगे कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि पूरे बिहार के निषाद का वोट, मांझी का वोट हमारा जागीर है. हम जिसे चाहेंगे वो लोग उन्‍हीं को वोट देंगे तो ये गलतफहमी बहुत जल्‍द दूर हो जाएगी.