पटना(PATNA)- राजधानी में जहां हाइवे पर लूटेरो का आतंक जारी है. वहीं गंगा के तटों पर लहरों में रहने वाले लुटेरों का आतंक भी जारी है. गंगा किनारे का एक बड़ा हिस्सा घनी आबादी का इलाका है और कई थाना क्षेत्रों में बंटा हुआ है. यहां से आए दिन कई अपराधिक घटनाएं सामने आते रहती हैं. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के महाराज घाट इलाके का है. जहां रात के सन्नाटे में गंगा पार से नाव के सहारे 6 की संख्या में लुटेरे आए थे. उन्होंने गंगा पथ परियोजना में तैनात गार्ड को हथियार के नोंक पर परियोजना में लगे लोहे के गटर और रड लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर गार्ड को लोहे के रड से मार कर घायल किया और उसे घसीटते हुए गंगा नदी में ले गए.
गार्ड ने अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार
वहीं गार्ड के द्वारा शोर मचाने पर ड्यूटी में तैनात गार्ड अपने साथी को बचाने पहुंचे और किसी तरह अपने साथी की हत्या होने से बचाया. हालांकि लुटेरों के हाथों में पिस्टल देख कर साथी को बचाने आये गार्ड भी डर गए. वहीं इस घटना में घायल हुए गार्ड को कंपनी के अधिकारी और अन्य गार्ड ने इलाज के लिए गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं पीड़ित गार्ड ने लुटेरों के खिलाफ चौक थाना में मामला दर्ज कराया है. जहां पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है. इस घटना से सभी गार्ड डरे सहमे हुए हैं और उन्हें किसी अप्रिय घटना का डर सताने लगा है. वहीं ड्यूटी में तैनात गार्ड ने कंपनी के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और गंगा तट में भी पुलिस गश्ती बढ़ाने की अपील की है.
Recent Comments