टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022) परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया है. यानि परीक्षा अपनी तय तिथि पर ही आयोजित की जाएगी. अभी एक दिन पहले ही परीक्षा को टालने की मांग को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 48 घंटे पहले परीक्षा को टालने से रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को परेशानी होगी. इसलिए गेट परीक्षा  5, 6, 12 और 13 फरवरी को ही आयोजित की जाएगी. बता दें कि छात्रों ने याचिका में COVID19 मामलों का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी.

परीक्षा में 9 लाख छात्र होंगे शामिल

याचिकाकर्ताओं के वकील पल्लव मोंगिया ने कोर्ट में बताया था कि गेट 2022 परीक्षा में 9 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. परीक्षा शनिवार से 200 केंद्रों पर होनी हैं, लेकिन परीक्षा प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई भी कोरोना गाइडलाइन से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है. 

5 फरवरी से होगी परीक्षा

गेट 2022 का आयोजन फरवरी महीने में 5, 6, 12 और 13 तारीख को किया जाना है. इस साल गेट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी (आईआईटी) खड़गपुर कर रहा है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. आईआईटी खड़गपुर ने गेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आईआईटी (IIT) खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in से उम्मीदवार अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.