टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. चारों मृतक स्थानीय हैं. इनकी पहचान बुद्धी सिंह (34), हेमराज (37), कुशाल सिंह (37) और यादव (33) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक कार में सवार होकर जा रहे थे. तभी सुंदर नगर के निहरी तहसील के पास कार की दुर्घटना हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कार पर सवार लोगों को बाहर निकाला. दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.
Recent Comments