नालंदा (NALANDA) - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा में पिछले महीने जहरीली शराब से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद भी शराब कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिख रहा. वहीं लोगों में भी मौत का डर नहीं दिख रहा है. हिलसा थाना क्षेत्र से वायरल हुआ वीडियो कुछ ऐसे ही हालात बयां कर रहा है. तीन अलग-अलग वीडियो में महिला शराब परोसती और रुपए लेते साफ दिख रही है. जिस तीनों महिला का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक आंगनबाड़ी सेविका भी बतायी जा रही है.
विद्यालय में हो रहा शराब निर्माण
तीन दिन पहले भी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने धर्मपुर गांव के सरकारी विद्यालय से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित शराब को बरामद किया था. शराब कारोबारी विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर शराब निर्माण में जुटे थे. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि कारोबारी द्वारा शराब बिक्री करते और परोसते वायरल वीडियो उन्हें दी गयी है. उसकी सत्यता की जांच कर कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments