टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आधुनिक सुविधाएं कभी-कभी मौत का कारण बन जाती है. हादसे का शिकार अगर घर के नन्हे-मुन्ने बच्चे होते हैं, तो दर्द और भी अधिक असहनीय हो जाता है. ऐसा ही हुआ दिल्ली के द्वारिका इलाके में जब बुधवार को गीजर से नहाने के दौरान गैस लीक होने से एक परिवार की तेरह साल की बच्ची की मौत हो गई.

क्या है मामला

दिल्ली के द्वारिका इलाके में एक तेरह साल की बच्ची की नहाने के दौरान मौत हो गई. दरअसल नहाने के दौरान गीजर लीक हो गया. इससे बंद बाथरूम में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस फैल गया. इसे इनहेल करने से बच्ची की मौत हो गई. ऑनलाइन क्लास करने के बाद जब बच्ची नहाने गई तो करीब घंटे भर तक बाहर नहीं आई. परिवार वालों को अजीब लगा तो बाथरुम के दरवाजे पर जाकर बच्ची को आवाज लगाई. जब भीतर से कोई जवाब नहीं आया, तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने देर न करते हुए तुरंत दरवाजा तोड़ दिया. भीतर बच्ची बेहोश पड़ी थी. तब आनन फानन में उसे उठा कर परिजन पारस हॉस्पिटल लेकर गए. यहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. बहरहाल, बच्ची की मौत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग आधुनिक सुविधाओं के इन पक्षों पर चर्चा कर रहे हैं जो जान पर भारी पड़ रहा.