पटना (PATNA) : पटना के संदलपुर इलाके के लोग गुरुवार को उस वक्त हतप्रभ रह गए, जब एक के बाद एक करके दो लड़कियां छत से नीचे जमीन पर आ गिरीं. दोनों लड़कियां खून से लतपथ थीं जिन्हें देखते ही स्थानीय लोग पास के नर्सिंग होम में ले गए. बच्चियों की हालत नाजुक है, वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है.
वाहनों में लगाई आग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियां 10 से 12 साल की उम्र की हैं. घटना के बारे में जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने वहां जम कर बवाल काटा. उग्र भीड़ ने गाड़ियों में आग लगा दी. थाना से मांग की कि उन्हें आरोपी को सौंप दिया जाए. एक स्थानीय ने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ यह हादसा देख कर हम दंग हैं. क्या हुआ, कैसे हुआ, कुछ नहीं मालूम. पर एक छत से बच्चियों का एक के एक ऐसे गिरना, वाकई भयावह है. वहीं एक अन्य स्थानीय ने कहा कि आरोपी को पुलिस ले गई है. हम चाहते हैं कि वह हमें सौंप दिया जाए, फिर हम उससे निबटेंगे.
Recent Comments