टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- महाराष्ट्र में पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई. ANI के  मुताबिक इस हादसे में बिहार के रहने वाले पांच मजदूरों की मौत हुई है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. इसके साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

पूरी घटना

दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया है. कुछ काम करने वाले गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं. पुणे पुलिस के डीसीपी रोहिदास पवार के मुताबिक यहां एक मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा था. देर रात बिल्डिंग में काम चल रहा था, इसी दौरान पार्किंग में लोहे का भारी-भरकम स्लैब गिर गया. बताया जा रहा है कि स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के सरिए से जाली बनाई गई थी. अचानक ये लोहे के सरिए का जाल मजदूरों पर गिर गया.  सभी मजदूर बिहर के रहने वाले हैं. फिलहाल  ढहने के कारणों की जांच की जा रही है.