टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाला है. मगर, इसके ठीक पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानि  ED ने मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ED ने भूपिंदर हनी को अवैध रेत खनन मामले में पूछताछ के लिए अपने जालंधर स्थित ईडी ऑफिस बुलाया था. काफी देर चली पूछताछ के बाद भी अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद हनी को गिरफ्तार कर लिया गया. 4 फरवरी को भूपिंदर हनी की कोर्ट में पेशी हो सकती है.  

6 फरवरी को कांग्रेस मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करने वाली है  

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करने वाली है. इसमें वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा जोरों पर है. मगर इसमें सबसे आगे चन्नी का नाम चल रहा है. ऐसे में ईडी की ये कार्रवाई उनकी मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.   

2018 में दर्ज मामले पर हुई है कार्रवाई

बता दें कि ED ने कुछ दिन पहले मोहाली और लुधियाना में भूपिंदर हनी और उसके साथियों के ठिकानों पर रेड की थी. इसमें 10 करोड़ कैश, 12 लाख की रोलेक्स की घड़ी और 21 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया था.  वहीं अवैध रेत खनन में उनपर 2018 में मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हवाई दौरे के दौरान अवैध रेत खनन को पकड़ा था.