टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को गोरखपुर (शहर) विधानसभा सीट से नामांकन किया है. नामांकन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. वहीं प्रस्तावक के तौर पर योगी आदित्यनाथ के साथ शिक्षाविद मयंकेश्वर पांडेय और केमिकल इंजीनियर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे.
300 पार का संकल्प : अमित शाह
नामांकन के ठीक पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक बार फिर से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर से यूपी में इतिहास दोहराएगी. जैसे 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया, वैसे ही 2022 में भी देने वाली है.
पहली बार विस चुनाव लड़ रहे हैं योगी आदित्यनाथ
बता दें कि योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वे 1998 से 2017 तक लगातार 5 बार गोरखपुर से सांसद रहे. पिछले 33 सालों में एक बार भी कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल नहीं कर सकी है. पिछले 33 साल में कुल 8 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 7 बार BJP और 1 बार हिन्दू महासभा ने जीत दर्ज की.
Recent Comments