टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया है. सीरिया में अमेरिकी सेना के एक ऑपरेशन में उसे मार गिराया गया है. कुरैशी के मारे जाने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेनने की. बता दें कि कुरैशी तुर्की सीमा पर सीरियाई शहर में एक तीन मंजिला इमारत में रह रहा था. वहीं उसे पकड़ने के लिए अमेरिकी सेना ऑपरेशन चला रही थी. इससे पहले कि अमेरिकी सेना कुरैशी तक पहुंच पाती, उससे पहले ही उसने खुद को बम से उड़ा लिया. जो बाइडेन ने इसे कायरता बताया है. सेना के ऑपरेशन के पहले पश्चिमी सीरिया के अतमेह शहर में लोगों को चेतावनी दी गई थी कि अगर आप यहां से नहीं गए तो आप भी मारे जाएंगे.
धमाके में कुरैशी के साथ उसकी दोनों पत्नी और एक बच्चे की भी मौत
बम के धमाके से पहले अमेरिकी सेना ने पहली मंजिल से 4 बच्चों समेत 6 लोगों को बाहर निकाल लिया था. इसके कुछ देर बाद ही कुरैशी ने बम से खुद को उड़ा लिया. इसमें कुरैशी के साथ ही उसकी दोनों पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गयी. सेना के मुताबिक इस धमाके में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. मीडिया से बात करते हुए व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन की प्लानिंग दिसंबर से ही चल रही थी. उसी समय अधिकारियों को पता चल चुका था कि कुरैशी इस तीन मंजिला इमारत में रह रहा है.
Recent Comments