टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होनी है. यह बैठक पटना में 10 फरवरी को होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. इसमें ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी का अध्यक्ष बना सकते हैं. इस बारे में जब लालू प्रसाद यादव से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को ही मूर्ख बता दिया.
लालू यादव अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे : तेज प्रताप
बता दें कि दिल्ली में जब मीडियाकर्मी ने लालू यादव से पूछा कि क्या तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है तो इस पर उन्होंने कहा कि जो इस तरह की न्यूज चला रहे हैं वो मूर्ख लोग हैं. ऐसी बातें सिर्फ मूर्ख लोग ही फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी होगा, आपको उसका पता चल जाएगा. इससे पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी इस खबर को पूरी तरह से नकार दिया था और उन्होंने कहा था कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे.
बता दें कि 15 फरवरी को चारा घोटाले के पांचवे और अंतिम मामले में फैसला आने वाला है. इससे पहले माना जा रहा है कि 10 फरवरी को होने वाली इस बैठक में लालू यादव पार्टी की जिम्मेदारी तेजस्वी को सौंप सकते हैं. हालांकि, लालू यादव इस पर अभी कुछ भी साफ जवाब नहीं दे रहे हैं.
Recent Comments