टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मुम्बई की ट्रैफिक को तलाक के लिए गुनाहगार बताया है. अमृता फडणवीस का दावा है कि मुंबई में 3% तलाक के लिए यहां की यातायात व्यवस्था कसूरवार है. शनिवार को वे पत्रकारों से ट्रैफिक व सड़कों के हाल पर बात कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने यह दावा कर दिया जिस पर जम कर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

पत्रकारों से बात के दौरान अचानक अमृता फडणवीस उनसे ही प्रश्न पूछने लगीं, कि ‘क्या आप जानते हैं कि मुंबई में 3% तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं, क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं'. उन्होंने कहा कि, वह सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक में फंसने से व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं, और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसी कारण हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा कि मुम्बई में कई ऐसे मसले हैं जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. आरोप लगाया कि सरकार बस वसूली में लगी है.