पटना(PATNA): बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे को बल देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही बेरोज़गारी यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बात का ऐलान आज स्वयं उन्होंने किया है. तेजस्वी ने कहा कि चूंकि अब बिहार में सबकुछ अनलॉक हो गया है तो ऐसे में जनता से किये वादे के तहत हम जनता के बीच जायेगें और उनके हक के लिये आवाज भी बुलंद करेंगे. क्योंकि, जनता को ना तो बिहार सरकार पर भरोसा है और ना ही केंद्र सरकार पर. इतना ही नहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान भी हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन के अंदर से बाहर तक सरकार को घेरने का काम करेंगे.
अकेले लड़ेगी राजद चुनाव
तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से अपने उस बयान को दुहराया जिस बयान में तेजस्वी ने यह कहा था कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को अकेले अपने दम पर लड़ेगी. तेजस्वी का कहना है कि चूंकि यह जनता और कार्यकर्ता की डिमांड है. इसलिये हम लोग उनके फैसले के तहत अपने दम पर बिहार में होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लड़ेंगे.
Recent Comments