टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किया है. मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान राहुल गांधी ने लुधियाना की दाखा रैली के दौरान की. पिछले कई दिनों से अटकलें तेज थी कि नवजोत सिंह सिद्धू खुद को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चुनाव में जाना चाहते हैं. ऐसे में उनके लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में सिद्धू अब क्या कदम उठायेंगे, ये बात देखने वाली होगी.
मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों से पूछ कर ही सीएम का चेहरा डिसाइड किया है. उन्होंने कैंडिडेट और कार्यकर्ताओं, वर्किंग कमेंटी के सदस्यों और पंजाब की जनता से कहा कि पंजाब को खुद अपना नेता चुनना चाहिए. इस पर पंजाब ने कहा कि उन्हें गरीब घर का सीएम चाहिए, जो भूख और गरीबी को समझे. इसके आगे राहुल ने कहा कि चरणजीत चन्नी गरीब घर के बेटे हैं और गरीबी को अच्छे से समझते हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने चरणजीत चन्नी के नाम की घोषणा कर दी.
Recent Comments