टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन इस दुनिया से विदा हुईं. कोविड पॉजिटिव होने की वजह से पिछले 28 दिनों से वे हॉस्पिटल में एडमिट थी. स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुअ था, पर पांच फरवरी को अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. अगले ही दिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से लता जी की मौत हो गई. शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने उनके फैंस पहुंचे जिनमें बॉलीवुड और राजनीति के दिग्गज भी शामिल हैं. सबने अपने तरीके से लता दीदी को सम्मान दिया, जिसकी वे वाकई हकदार थीं.
- शाहरूख खान लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की घड़ी सफेद टीशर्ट में फातिहा पढ़ते नजर आए. वहीं उनके पास प्रणाम अर्पित करती नजर आईं खान की सहायक पूजा डडलानी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई. पत्रकार ओम थानवी फेसबुक पर लिखते हैं कि यह नया इंडिया नहीं, यह है असल भारत.
- पीएम नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने मुम्बई पहुंचे.
- अमिताभ बच्चन बिटिया श्वेता नंदा के साथ लता दीदी के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास प्रभु कुंज पहुंचे.
- जावेद अख्तर ने भी घर पहुंच कर स्वर कोकिला को अंतिम विदाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे ऐसी सिंगर थीं जो किसी भी शब्द का गलत उच्चारण नहीं करती थीं.
- आमिर खान ने भी हाथ जोड़ कर नम आंखों से स्वर कोकिला को अलविदा कहा.
- एक्टर रणबीर कपूर भी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
- सिंगर शंकर एहसान लॉय ने लता दीदी को नम आंखों से हाथ जोड़ कर श्रद्धांजलि दी.
Recent Comments