टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वेलेंटाइन वीक आज से शुरू है. उत्साह परवान पर है. प्यार के इन खास लम्हों को यादगार बनाने में उपहार की अपनी अहमियत है. साथी के लिए दुनिया की सबसे अच्छी चीज पेश करने की ख्वाहिश हर किसी के मन में है, पर जेब सभी को इजाजत कहां दे पाता. हमने आपके लिए मार्केट किया सर्च और जानकारी हासिल की कि रांची के बाजार में क्या है खास उपहारों की कीमत…

गुलाब

 वेलेंटाइन वीक की शुरुआत ही रोज डे से होती है. रांची की बात करें तो यहां गुलाब की सप्लाई बेंगलुरु और कोलकाता से होती है. हालांकि लोकल स्तर पर नगड़ी और पिठोरिया से भी गुलाब मार्केट में आते हैं. मार्केट में गुलाब 25-30 रुपए प्रति पीस मिल रहा है. वहीं रोज बुके 250 से 600 के रेंज में मिल जाएंगे.

टेडी बियर

खिलौने बच्चों के खेलने की चीज मानी जाती है पर टेडी बियर ने वर्षों से प्रेमी जोड़ों के बीच अपनी घुसपैठ बनायी हुई है. उम्र के किसी भी दौर में प्रेमिका को खुश करने के लिए यह बतौर उपहार दिया जाता है. कीमत भी ऐसी कि हर किसी के जेब के अनुकूल हो. रांची के मार्केट में भी 50 रुपए से नौ हजार तक के टेडी नजर आ रहे हैं. मार्केट में छह फीट तक के टेडी बीयर मौजूद हैं. इसकी कीमत नौ हजार रुपए है. दुकानदारों का कहना है कि डिप वॉश के बाद भी इसके फर खराब नहीं होते.

केक

सेलिब्रेशन का दूसरा नाम ही है केक. इस साल पिनाटा और बम केक की खास मांग है. पिनाटा में एक चॉकलेट चिप बॉल के अंदर रखा होता है. यह 800 रुपए प्रति पॉन्ड मिल रहा. बम केक प्लास्टिक के सेल के भीतर रखा होता है और इसमें एक वायर लगा होता है. इसमें जब आग लगाते हैं तो सेल हल्की आवाज के साथ खुल जाती है. बम के 600 रुपए प्रति पॉन्ड मिल रहा. रेड वेल्वेट केक की भी वेलेंटाइन डे पर खास मांग रहती है. यह 400 रुपए प्रति पॉन्ड की कीमत में मिल रहा. यदि इतना खर्च करने का मूड नहीं तो ब्लैक फॉरेस्ट केक सदाबहार है जो 250 रुपए प्रति पॉन्ड की कीमत में हर जगह मौजूद है.

चॉकलेट

इश्क में इजहार हो या मुलाकात, हर बार चॉकलेट रिश्ता में मिठास घोलता नजर आता है. इसका रेंज भी आपकी सहूलियत के अनुसार है. पांच रुपए से 15 हजार रूपए तक के चॉकलेट आपको मार्केट में सहज मिल जाएंगे. कुछ खास की बात करें तो हार्ट शेप के चॉकलेट 50 से 1500 तक, सिल्क पॉप हार्ट चॉकलेट 325, लग्जरी क्रंची चॉकलेट 50 से 300 रुपए तक की रेंज में उपलब्ध हैं.

यह भी हैं खास

क्रिस्टल प्रिंटिंग क्यूब (550रु से 5500 रुपए), लव मीटर (350 रुपए), दादा-दादी रोमांटिक कपल स्टेच्यू (1 हजार रुपए), एलईडी लाइट कपल फोटो फ्रेम (1200 रुपए) आदि उपहार भी रांची के बाजार में मिल जाएंगे.