टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 14 फरवरी को रांची आएंगे. सीबीआई की विशेष अदालत चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को 15 फरवरी को रांची में सजा सुनाने जा रही है. बता दें कि कानूनी नियमों के मुताबिक सजा सुनने के लिए अभियुक्त को खुद सशरीर कोर्ट में उपस्थित होना पड़ता है. इस कारण से ही कोर्ट ने लालू यादव को 15 फरवरी को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है.

चारा घोटाले के पांचवे मामले में होगा सजा का ऐलान

लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले के कुल पांच मामले दर्ज हैं. इसमें चार मामलों में लालू यादव को कोर्ट सजा सुना चुकी है. यह आखिरी मामला है जिसमें कोर्ट सजा सुनाएगी. यह मामला रांची के डोरंडा कोषागार का है. अब सबकी नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हैं कि लालू यादव को कोर्ट कितने साल की सजा सुनाती है.