टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अरूणाचल प्रदेश के कामेंट सेक्टर में हिमस्खलन जारी है. इसमें सेना के सात जवान फंस गए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी सात जवान अभी लापता हैं. ये सभी रविवार को गश्त कर रहे एक सैन्य गश्ती दल का हिस्सा थे. अचानक हिमस्खलन की चपेट में आ गए. इसके बाद से ही इनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हिमस्खलन की चपेट में आए सेना के गश्ती दल को बचाने के लिए बचाव अभियान फिलवक्त जारी है. रेस्क्यू अभियान में कई हेलिकॉटर लगाए गए हैं. बता दें कि इलाके के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है.
सेना के सात जवान लापता, खोज में लगाए गए कई हेलिकॉप्टर

Recent Comments