टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है, इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है- निदा फ़ाज़ली. जी हां प्यार का महीना चल रहा है. प्यार जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. प्यार करने वालों के लिए यह महीना एक विशेष स्थान रखता है. यदि आप कभी प्यार में रहे हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि प्यार करना क्या है.
कैसे करें हाल-ए-दिल बयां
8 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन और इसे 'प्रपोज डे' के रूप में मनाया जाता है. तो अगर आपने भी अपना हाल-ए-दिल बयां नहीं किया है तो आज का दिन आपके लिए खास है. प्रपोज डे पर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए कई तरीके आजमा सकते हैं. हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करे. ऐसे में अगर आप भी किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो तरीका थोड़ा रोमांटिक होना चाहिए.
रेड रोज बुके के साथ किसी पोएम या शायरी से अपने दिल की बात कहें. अगर अपने दिल की बात कहने के लिए हिचकिचाहट होती है तो आप अपनी सारी फीलिंग्स एक लेटर में लिख कर दे सकते हैं. हालांकि कुछ लोगों को लगेगा कि ये तरीका काफी पुराना है. पर यकीन मानिए ये काफी रोमांटिक है.
Recent Comments