टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कर्नाटक में सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिनों तक बंद रहेंगे. राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी.

कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. हिंदू-मुस्लिम स्टूडेंट सूबे के कॉलेजों में एक-दूसरे के खिलाफ तने हुए हैं. इसी बीच छात्रों के समूहों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की. वहीं एक कॉलेज में छात्रों ने तिरंगे की जगह भगवा झंडा गाड़ दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ.

बता दें कि हिजाब विवाद जनवरी में तब शुरू हुआ, जब उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में छह छात्राओं ने ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए हेड स्कार्फ पहन कर क्लासेज की. कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति है. पर क्लास में इसे पहनने की अनुमति नहीं है. हिजाब पहन कर क्लास में आने का छात्राओं ने विरोध किया, पर उन्हें क्लास में जाने से रोका गया.