पटना (PATNA) : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 फरवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में वे शामिल होंगे. वहीं 15 फरवरी को वे रांची आएंगे. रांची में चारा घोटाले के एक मामले में फैसला आना है जिसके लिए उन्हें अदालत में पेश होना होगा.
तेजस्वी को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात को राजद सुप्रीमो ने गलत करार दिया. कहा कि ऐसी कोई बात है ही नहीं. ये सब फालतू की बात है. वहीं बिहार को विशेष राज्य बनाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी और जदयू की लड़ाई है. उन्होंने बीजेपी पर गुमराह करने का लगाया. लालू यादव ने मांझी के मुद्दे पर कहा कि बिहार में हम सबके गुरु हैं. वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है.
Recent Comments