टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- भारतीय सिनेमा के लिए एक बार फिर गर्व की बात है. दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के इस साल के नॉमिनेशन का एलान हो गया है. इस बार भारत से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिली है. भारत की 'राइटिंग विद फायर' डॉक्युमेंट्री को ऑस्कर 2022 के फाइनल नॉमिनेशन में शामिल किया गया है.
पत्रकारिता पर आधारित है डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि यह फिल्म बेबाक पत्रकारिता पर आधारित है. जो भारतीय दलित महिलाओं द्वारा निकाले जाने वाले अखबार 'खबर लहरिया' पर आधारित है. एकेडमी अवॉर्डस के 94वें एडिशन की फाइनल लिस्ट में इस इंडियन डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री को अब तक 20 से भी ज्यादा इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुका है. थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा ये फिल्म निर्देशित की गई है. "राइटिंग विद फायर" दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत के एकमात्र समाचार पत्र 'खबर लहरिया' की कहानी है. एक महिला पत्रकार को किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है , फिल्म इसी पर बेस्ड है. इस डॉक्युमेंट्री में मुख्य रिपोर्टर मीरा के नेतृत्व वाले दलित महिलाओं के महत्वाकांक्षी समूह की कहानी को दिखाया गया है, जो प्रासंगिक बने रहने के लिए प्रिंट से डिजिटल माध्यम में स्विच करती हैं.
नॉमिनेट फिल्में
राइटिंग विद फायर के साथ जो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं उसमें एसिनेशन (Ascension), एटिका (Attica), फ्ली (Flee) और समर ऑफ सोल (Summer of Soul) शामिल हैं. नॉमिनेशंस की घोषणा ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के ट्विटर पेज पर की गई.
Recent Comments