टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  (ISRO) 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन सुबह 5.59 बजे इस साल के अपने पहले सैटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है. इस सैटेलाइट को PSLV-C52 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इस रॉकेट को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्चपैड पर लांच करने की तैयारी है. पूरी तैयारियां हो चुकी है. सैटेलाइट के लॉन्च का काउन्ट्डाउन 25 घंटे 30 मिनट पहले शुरू किया जाएगा.  वहीं रॉकेट को लॉन्च करने की प्रक्रिया सुबह 4.29 बजे से शुरू की जाएगी.

ISRO ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी

इसरो ने 2021 में बताया था कि योजनाओं के बारे में बताया कि जुलाई 2021 में PSLV-C52 रॉकेट के जरिए EOS-4/RISAT-1A सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. EOS-4/RISAT-1A सैटेलाइट वास्तव में एक माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट है. हालांकि इस सैटेलाइट के साथ दो और सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. पहला INSPIREsat-1 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट द्वारा बनाया गया और दूसरा INS-2B जो  भारत-भूटान का जॉइन्ट सैटेलाइट है. सैटेलाइट के लॉन्च की पुष्टि इसरो ने ट्विटर पर दी है.