पटना (PATNA) - यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. UP चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव ने एक भविष्यवाणी ही कर डाली है. उन्होंने कहा है कि यूपी में भाजपा की करारी हार होगी. भाजपा का सफ़ाया हो जाएगा. कहा कि इस बात के साफ़ संकेत हैं कि जाटों पर जो ज्यादती भाजपा ने की है, उस बात को ये लोग नहीं भूलेंगे. वहीं राजद प्रमुख लालू यादव ने ये भी कहा कि 70 साल बाद फिर ये नया अंग्रेज़ भाजपा के रूप में आ गया है. इतना ही नहीं लालू ने UP के वोटरों से भी अपील की है कि वे भाजपा को इस बार हराएं. वहीं हिजाब मामले पर लालू ने कहा कि ये देश सिविल वार की तरफ़ बढ़ रहा है. इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी.
Recent Comments