पटना (PATNA) - बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. बैठक पटना के मौर्या होटल में होगी. इस बार की बैठक पार्टी के लिए खास मानी जा रही हैं क्योंकि काफी अरसे के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) खुद इस बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक तीन साल पर होती है. पिछली बैठक में लालू प्रसाद जेल में थे, लेकिन इस बार बैठक में उनके शामिल होने से पार्टी में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

चुनाव पदाधिकारी को  किया जाएगा नियुक्त

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण है. पार्टी को मजबूत करने से लेकर पार्टी में निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन हो इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. मुख्य रूप से चुनाव पदाधिकारी को नियुक्त किया जाएगा जो निर्वाचन का सभी कार्य देखेंगे. लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी में निर्वाचन की प्रक्रिया चलेगी.