टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान जारी है. मतदान के पहले चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों तक ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है. इस पहले चरण में 11 जिलों के 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर लिया है. इसमें शामली में 22.83 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 22.65 प्रतिशत, मेरठ में 18.54 प्रतिशत, बाग़पत में 22.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
कई जगह EVM में गड़बड़ी की खबर
मतदान के दौरान कई जगहों पर evm में भी गड़बड़ी की खबर आ रही है. इसे लेकर अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बीडी राम तिवारीने कहा कि ज़्यादातर जो शिकायतें आ रही हैं वह evm मशीन के रुक जाने की है. इसका तत्काल निपटारा किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं की सराहना की
मतदाताओं की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ठंड की सुबह में बड़ी संख्या में वोट डालने वाले मतदाताओं की मैं सराहना करता हूं.
Recent Comments