टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : WWE रेसलर द ग्रेट खली अब पहलवानी के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वे आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली है. बता दें कि हिमाचल के रहने वाले खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद पीएम मोदी की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. खली ने कहा कि उन्हें राजनीति से पैसा नहीं कमाना है. अगर उन्हें पैसा कमाना होता तो वे अमेरिका में रह रहे होते. उन्होने दुनिया के लगभग सभी देशों में रेसलिंग की है.

नरेंद्र मोदी से खासे प्रभावित हैं खली

उन्होंने बताया कि वे भारत इसलिए आए क्योंकि उन्हें देश से बहुत प्यार है. इसके आगे उन्होंने कहा कि देश को मोदी के रूप में बहुत ही अच्छा प्रधानमंत्री मिला है. ऐसे में वे उनके साथ जुड़कर देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वे बीजेपी और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं.

WWE के साथ कई फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

बता दें कि खली WWE के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुके हैं. WWE में शामिल होने से पहले वे पंजाब पुलिस में ASI भी रह चुके हैं. खली के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है.